हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – ” आशिकी ” यह एक Love Story है। यह इस कहानी का पहला भाग है। अगर आपको Love Stories, Hindi Love Stories या Pyar Ki Kahaniyan पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।
अरनब, “तुम मुझसे नहीं, मेरी रुतबे, मेरी दौलत से प्यार करती हो, एलिस। तुम इसलिए मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हो
ताकि मुझसे जुड़कर तुम एक बड़ी सिंगर बन पाओ। क्योंकि तुम्हारे मन में लालच भरा है।”
एलिस, “आप मेरे बारे में इतना घटिया कैसे सोच सकते हैं, अरनब? मैं आपसे सच्चे दिल से प्यार करती हूँ,
अपनी पूरी ज़िन्दगी आपके साथ बिताना चाहती हूँ और आप मुझे लालची और मतलबी बोल रहे हैं।”
अरनब, “अब तुम चाहे जो समझ लो। मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को रिजेक्ट करता हूँ।”
एलिस, “अगर आप मुझसे प्यार नहीं करते थे, तो उस रात वो सब क्या था?”
अरनब, “वो सब फन था, एक रात का। रात खत्म, बात खत्म।”
एलिस, “सब खत्म हो गया। आज मेरा दिल टूट गया। अरनब, आपने मेरा दिल टुकड़े-टुकड़े कर दिया। मैं आपको कभी माफ़ नहीं करूँगी अरनब… कभी नहीं।”
एक महीने पहले…
एलिस (बिस्तर पर), “ओह गॉड! 9 बज गए। 10:00 बजे तो मेरा इंटरव्यू है और मैं इतनी लेट।”
सुबह जब एलिस की आँख खुली, तो वह उछलकर बैठ गई। वह जल्दी से वाशरूम में गई।
उस दिन उसने जल्दी-जल्दी रेडी होकर येलो स्ट्रेच ओवर शॉर्ट ड्रेस पहना।
उसके बीबी कट बाल माथे पर बिखरे हुए थे और शोल्डर तक स्ट्रेट बाल ड्रायर की वजह से उड़ रहे थे। वह तेजी से अपनी स्कूटी पर बैठ कर निकल गई।
वो ऑफिस के पास पहुंचने ही वाली थी कि तभी किसी गाड़ी ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वो और उसकी स्कूटी दोनों नीचे गिर गए।
उस आदमी ने भी झटके से गाड़ी रोक दी। एलिस उठी और गुस्से से उस गाड़ी की तरफ बढ़ी।
तभी उस गाड़ी से प्रोफेशनल सूट पहने, आँखों पर चश्मा लगाए ब्लैक मेर्सिडीस गाड़ी से एक लड़का निकला, जो दिखने में बेहद हैंड्सम था।
एलिस (उस लड़के का कॉलर पकड़कर चिल्लाते हुए), “इडियट हो क्या? अंधे हो, दिखता नहीं?
तुमने मुझे टक्कर कैसे मारी? गाड़ी बड़ी है तो क्या किसी को भी टक्कर मार दोगे? मुझे कुछ हो जाता तो?”
उस लड़के ने चश्मा उतार कर उसके हाथ अपनी गर्दन से हटा कर कोल्ड वौइस् में उससे कहता है।
अरनब, “सबसे पहले… डोन्ट टच मी गर्ल जानती भी हो, मैं कौन हूँ? और टक्कर मेरी नहीं तुम्हारी वजह से हुई, घोड़े पर सवार थी तुम।
फिर भी ये लो, तुम्हारी हैसियत और औकात दोनों से बढ़कर है।”
एलिस, “तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे ये पैसे देने की?”
तभी उस लड़के ने एलिस को अपने नजदीक खींचकर उसके होठों पर अपने होठ रख दिए, जिससे एलिस की आँखें हैरत से बड़ी हो गई।
आशिकी – 1 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
कुछ पल उस लड़के ने एलिस को किस किया, फिर उसके होठ छोड़ दिए जिससे वो लम्बी लम्बी सांसे लेने लग गई। उस लड़के ने एलिस के कान में धीरे से कहा।
अरनब, “ये सजा है मुझसे उलझने की।”
इतना बोलकर वो लड़का गाड़ी में बैठकर चला जाता है।
एलिस, “कितना बदतमीज आदमी था? एक बार फिर मिल जाए, तब इसे सबक सिखाऊंगी।”
एलिस एक गरीब परिवार से थी,पर ऊपर वाले ने उसे खूबसूरत आवाज़ जैसे तोहफ़े से नवाजा था।
पर अभी तक वो स्टेज नहीं मिला, जिससे वो सिंगर बन पाए। वो दिल्ली से मुंबई बस इसलिए आई थी।
लेकिन वो इंटरव्यू पर ही लेट थी। वो जैसे तैसे ए आर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सामने पहुँच गई। एक गार्ड उसे स्टूडियो ले गया और बोला।
गार्ड, “मैम, आप यहाँ गाना गाइए। सामने हेडफोन में हमारे सर आपका गाना सुनेंगे।
अगर उन्हें पसंद आया, तो आपको सेलेक्ट कर लेंगे और नहीं आया, तो रिजेक्ट कर देंगे।”
एलिस (खुद से), “ऑल द बेस्ट एलिस, ये जॉब तो मुझे मिलकर ही रहेगी।”
दोनों के बीच में मिरर वॉल थी, जिससे वो एक दूसरे को नहीं देख सकते थे और जब एलिस ने गाना गाया,
तो अरनब सिंघानिया, जो कंपनी के सी ई ओ थे, उनके होठ मुस्कुरा उठे। उसके साथ में बैठा उसका बिज़नेस पार्टनर विनायक बोला।
विनायक, “ये वही आवाज है, जो हमारी कंपनी को हो रहे लॉस को बचा सकती है।”
विनायक ने एलिस को अरनब के कमरे में भेजा और जैसे ही वो एंटर हुई, दोनों चिल्ला उठे।
एलिस, “तुम..?”
अरनब, “तुम..?”
ये वही लड़का था जिसने सुबह एलिस को किस दिया था और एलिस ने उसका कॉलर पकड़ा था।
अरनब, “तो तुमने सुबह मेरा कॉलर पकड़कर गलती की थी। उसके बाद तो ये जॉब मैं तुम्हें नहीं दे सकता।”
एलिस, “आई ऍम सो सॉरी, सर! मुझे नहीं पता था कि आप ही अरनब सिंघानिया हैं, वरना मैं ऐसी बदतमीजी कभी नहीं करती।
सर… सर, मुझे इस जॉब की बहुत जरूरत है। मैं अपना शहर छोड़कर अनजान शहर में आई हूँ। मुझे इस जॉब की बहुत जरूरत है, प्लीज़।
अरनब, “आई सैड, गेट लॉस्ट!”
एलिस को रोता हुआ देखकर विनायक एलिस को बुलाता है और कहता है।
विनायक, “आप 2 मिनट कहीं जाना मत, मैं बस अभी आया।”
एलिस, “क्यों..? आप भी मुझे अपने बॉस की तरह बेइज्जत करेंगे क्या?”
विनायक, “अरे! 2 मिनट रुको, यार।”
आशिकी – 1 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
विनायक करीब 10 मिनट बाद अरनब के केबिन से निकला और एलिस से बोला।
विनायक, “कंग्रॅचुलेशन्स एलिस! तुम्हें जॉब मिल गई है।”
एलिस, “क्या..? पर… पर ये कैसे पॉसिबल?”
विनायक, “तुम उसे पर ध्यान मत दो। बस एक चीज याद रखना, अरनब सिंघानिया बहुत एरोगेंट है।
उसे बिल्कुल नाराज मत करना। सिंगिंग से अलग, तुम उसकी पर्सनल सेक्रेटरी भी रहोगी।”
एलिस, “थैंक यू थैंक यू सो मच विनायक सर! मैं सर को शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगी।”
उधर अपने केबिन में अरनब गुस्से से कुड रहा था। वो गुस्से से मुट्ठियां भींचते हुए बोला।
अरनब, “अगर इस वक्त मेरी कंपनी को तुम्हारी आवाज की जरूरत ना होती, तो मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखा देता। पर अफसोस, मुझे झेलना पड़ेगा।”
अगला दिन…
एलिस कुछ फाइल्स लेकर अरनब के केबिन में नॉक करते हुए बोली, “में आई कम इन, सर?”
अरनब, “यस?”
एलिस, “सर, ये कुछ फाइल्स हैं, इन पर आपकी सिग्न…”
इससे पहले की वो अपनी बात पूरी करती, एलिस के सैंडल की हील मुड़ी और वो फिसलते हुए अरनब की गोद में जा गिरी।
तभी अरनब ने एलिस को धक्का दिया, जिससे वो गिर पड़ी।
अरनब, “हाउ डेयर यू? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे इतने नजदीक आने की, हां?”
एलिस, “आई ऍम आई ऍम सॉरी, सर! मैंने जानबूझकर नहीं किया। वो गलती से…।”
अरनब, “गेट लॉस्ट, राइट नाउ!”
अरनब के ऐसे बिहेव करने पर भी एलिस के होठों पर मुस्कराहट थी।
पता नहीं… जब से अरनब ने उसे रोड पर किस किया था, तब से वो उसकी ओर खिंची क्यों चली जा रही थी?
तो वहीं अरनब गुस्से से भरा हुआ था। कुछ तो था, जो उसके अंदर उसके साथ जुड़ा हुआ था और जो उसे परेशान कर रहा था।
अरनब, “नहीं अरनब सिंघानिया, तुझे इस लड़की से दूर ही रहना होगा वरना…। और वैसे भी इस लड़की को देखते ही मेरा गुस्सा बढ़ जाता है।”
दिन इसी तरह बीतने लगते हैं। हर बीतते वक्त के साथ एलिस की फीलिंग्स अरनब के लिए और भी ज्यादा बढ़ती जा रही थी,
पर अरनब उससे दूर रहने की कोशिश करता। पर वो जितना उससे दूर जाता, उतना ही एलिस उसके पास आने का बहाना ढूंढती।
विनायक, “एक जरूरी मीटिंग है। ये कांट्रॅक्ट हमें लेना ही होगा अरनब। उन लोगों को तुम से पर्सनली मिलना है।
एक होटल में मीटिंग है। तुम्हें और एलिस को वहाँ साथ जाना होगा।”
अरनब , “पर तुम भी तो जा सकते हो या किसी और को भेज दो।”
आशिकी – 1 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
विनायक , “नहीं, मैं कंपनी में सिर्फ एक इन्वेस्टर हूँ। कंपनी लॉस में है। उन लोगों ने पर्सनली सी ई ओ को बुलाया है।
तभी अरनब के फ़ोन की रिंग बजी और उस पर आए हुए मैसेज को देखकर उसके चेहरे का रंग उड़ गया।
किसका मैसेज था वो, जिसे देख अरनब सिंघानिया के चेहरे का रंग उड़ गया?
क्या वजह है इतने गुस्से की और क्यों है वो इतना रूड?
क्या छुपा रहा है वो सबसे? क्या एलिस को हो गया है अरनब से प्यार और क्या वो एलिस के साथ उस पार्टी में जायेगा?
क्या पार्टी बढ़ाएगी दोनों की नजदीकियां या और बढ़ जाएंगी दूरियां?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए हमारी इस कहानी का अगला भाग हमारी वेबसाइट www.hindikahanibaaz.in पर, वो भी बिल्कुल फ्री।
दोस्तो ये Love Story आपको कैसी लगी, नीचे Comment में हमें जरूर बताइएगा। कहानी को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!