दोस्तो आज हम कहानी की एक नई Series शुरू करने जा रहे हैं। इस series का नाम है – Shaitan Beta. यह एक Best Cartoon Story in Hindi है। तो अगर आप भी मेरी तरह Hindi Kahaniyan पढ़ने के शौकीन है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।
Shaitan Beta 2 | Bottu Cartoon Video | Jokes | CS Bisht Vines | Pagal Beta Cartoon | Hindi Kahaniyan | Moral Stories in Hindi
Shaitan Beta – 2
सांप – (रेंगते हुए) सस… सस…।
बेटा – (नींद में) मेरी काजल, कितनी प्यारी है तू… चुम्मी लेते हुए।
मां – ये कैसे-कैसे सपने देखता है। छी… उठ जा रे… उठ जा।
बेटा – घर्राटे मारते रहता है।
मां – इस नाशमीटे ने परेशान कर दिया है।
बेटा – मेरी काजल तू कितनी अच्छी लड़की है। (पुछकारते हुए) आ… हा हा हा।
मां – उठाओ इसको…।
बाप – हां, हां उठाता हूं। (थोड़ी देर बाद) अरे सांप, देख…देख सांप।
मां – कहां है ? कहां है… सांप।
बाप – दिखता नहीं… वो बिट्टू की तरफ जा रहा है।
मां – अरे देख क्या रहे हो, मारो इसको।
बाप – अरे नहीं, मुझे सांप से डर लगता है।
मां – आदमी होकर सांप से डरते हो… पकड़ो इसको।
बाप – मुझे सांप से डर लगता है।
मां – तुम कुछ नहीं कर सकते। जा कुत्ता… जा, जा… सांप को काट।
कुत्ता यह सुनकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है।
मां – तुम दोनों कुत्ते एक जैसे हो। मेरे बिट्टू को कोई बचाओ।
सांप बिट्टू के ऊपर चढ़ जाता है और रेंगने लगता है।
बेटा – मेरी काजल, तू गुदगुदी क्यों कर रही है। बड़ा मजा आ रहा है और कर गुदगुदी… और कर।
Shaitan Beta 2 | Bottu Cartoon Video | Jokes | CS Bisht Vines | Pagal Beta Cartoon | Hindi Kahaniyan | Moral Stories in Hindi
मां – मेरे बिट्टू को बचाओ -2
बेटा – अरे वाह ! काजल, तेरी पूंछ भी है।
बाप – अरे ये तो सांप को काजल की पूंछ समझ रहा है। पगला गया है साला।
मां – पगला तो तुम गए हो। बचाओ उसको… सांप उसको काट देगा।
बाप – मुझे सांप से डर लगता है।
मां – (बिट्टू को उठाते हुए) बिट्टू, ओ बिट्टू… उठ… देख सब तेरे ऊपर चढ़ गया है। उठ… उठ।
बेटा – (उठते हुए) सांप… सा सा सांप…. ब ब ब बचाओ। मम्मी बचाओ।
बाप – चुप…चिल्ला मत वरना सांप काट लेगा।
मां – खड़े क्यों हो, भगाओ इस सांप को।
बाप – हां, हां। फूं फूं… हठ हठ… सु सु सु… हठ।
मां – क्या हठ हठ, कुत्ता हैवो जो हठ हठ कर रहे हो। पगला गए हो क्या ? वो सांप है बीन बजाओ बीन।
बाप – सपेरा हूं मैं क्या ? कहां से बजाऊं बीन… हं ?
मां – तो महाराज, सीटी बजाओ सीटी।
बाप – ( सीटी बजाने लगता है)
बेटा – ब ब बचाओ… सीटी बजाओगे।
बाप – लगता है मेरी सीटी सांप को समझ नहीं आई।
मां – बिट्टू… तू सांप से प्यार से बात कर, क्या पता चला जाए।
बेटा – मेरे प्यारे सांप… I love you. मेरे बाबू ने थाना थाया। नहीं खाया तो बाहर जाकर खा ले, जा जा जा।
ये भी पढ़ें –
यह सुनकर सांप बिट्टू को चारों तरफ से जकड़ लेता है।
बाप – लगता है ये तुझे ही खायेगा।
मां – मेरे बेटे को डरा क्यों रहे हो… हं।
बेटा – (रोते हुए) मुझे बहुत डर लग रहा है।
मां – हमारे पड़ोस के तिवारी जी को बुला लो। क्या पता को इस सांप को मार दे ?
बाप – हां, हां बुलाता हूं।
बेटा – बचाओ… कोई तो बचाओ मुझे।
Shaitan Beta 2 | Bottu Cartoon Video | Jokes | CS Bisht Vines | Pagal Beta Cartoon | Hindi Kahaniyan | Moral Stories in Hindi
बाप – हेलो तिवारी, मेरे घर में सांप घुस आया है जल्दी आ। अरे बाप नहीं, सांप सांप… सवाल मत कर जल्दी आ।
मां – बेटा, तू डर मत… तिवारी अंकल आ रहे हैं। वो इस सांप को मार देंगे। तू मेरा बेटा है ना… मेरा मेरा प्यारा बेटा।
तिवारी – (सांप को देखकर हंसने लगता है) कहां है कहां है सांप ?
बेटा – अंकल यहां है सांप… बचाओ मुझे।
तिवारी – इतने छोटे पिद्दी जैसे सांप से तुम लोग डर गए। ह ह ह, मैं इस सांप को खा जाऊंगा।
बाप – अरे तो जल्दी खा।
तिवारी – हा हा हा… लेकिन ?
बाप – लेकिन क्या…?
तिवारी – लेकिन इसके लिए मुझे गुस्सा होना पड़ेगा। क्रोधित…angry।
बाप – लेकिन कैसे ?
तिवारी – मुझे तुम लोग गालियां दो। गालियां दो मुझे… गालियां दो।
मां – दो गालियां… दो।
बाप – हां हां हां देता हूं। तू कुत्ता है।
तिवारी – हां, मैं कुत्ता हूं।
बाप – तू कमीना है।
तिवारी – हां, मैं कमीना भी हूं।…. अरे तुम लोगों को मां – बहन की गालियां भी नहीं आती है क्या…?
बाप – नहीं आती।
तिवारी – तो मुझे गुस्सा नहीं आएगा… नहीं आएगा।
मां – कोई दूसरा तरीका बताओ।
तिवारी – हां अगर ये कुत्ता मुझे काट ले तो शायद मुझे गुस्सा आ सकता है।
(कुत्ते की और पिछवाड़ा करते हुए) आ कुत्ता… मुझे काट, काट मुझे… अरे काट… काट काट काट।
बेटा – कुत्ते, तुझे काटना पड़ेगा। बचा ले कुत्ता… बचा ले मुझे। आज बचा ले तू।
Shaitan Beta 2 | Bottu Cartoon Video | Jokes | CS Bisht Vines | Pagal Beta Cartoon | Hindi Kahaniyan | Moral Stories in Hindi
कुत्ता भौंकने लगता है और तिवारी को काट लेता है।
तिवारी – आई…हा हा काट दिया। काट दिया मुझे, बड़ा मजा आया… हा हा हा।
मां – बधाई हो कुत्ते ने तुम्हें काट दिया।
तिवारी – हां…लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया बल्कि मुझे तो मजा आया…हा हा हा।
मां – निकलो, निकलो…निकलो यहां से। मेरे बच्चे के ऊपर सांप बैठा है और तू मजे ले रहा है… हट हट हट।
तिवारी – अपमान… घोर अपमान,,, घोर अपमान। मुझे गुस्सा आ गया… मुझे गुस्सा आ गया। किसको मार दूं, किसको पीट दूं, किसको खा जाऊं।
मां – चलो इसे गुस्सा आ गया… आ गया गुस्सा।
तिवारी – अब मुझे गुस्सा आ गया। गुस्सा सहन नहीं हो रहा है। बताओ किसको खाऊं ?
बेटा – अंकल… (सांप की ओर इशारा करते हुए) इसको खा लो।
तिवारी – (सांप को दोनों हाथों से पकड़ते हुए) हा सांप मैं तुझे खा जाऊंगा। आ आ आ सांप ने मुझे काट दिया। काट दिया मुझे… बजाओ… अबअ बचाओ कोई मुझे।
बेटा – हा हा हा पीछा छूटा साले से।
Special Words – Comments,Share & Subscriber For More Intresting Stories.