हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – ” आशिकी ” यह एक Love Story है। यह इस कहानी का दूसरा भाग है। अगर आपको Love Stories, Hindi Love Stories या Pyar Ki Kahaniyan पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें
अरनब के फ़ोन पर आए मैसेज को देखकर अरनब का रंग फीका पड़ गया।
उसने मैसेज टाइप किया, “मैं 11:00 बजे तक वहाँ पहुँच जाऊंगा, ऐट एनी कॉस्ट।”
अरनब एलिस के साथ पार्टी में आना तो नहीं चाहता था, पर मजबूरी में उसे आना पड़ा। दोनों गाड़ी में भी पूरे टाइम खामोश थे।
मिस्टर गोखले, “हाय मिस्टर सिंघानिया! वेलकम टू द पार्टी।
मीटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा टाइम है, तब तक आप पार्टी एन्जॉय कीजिए। हैव फन।”
अरनब, “स्योर मिस्टर गोखले।”
काफी देर हो गई, एलिस और अरनब दोनों बोर हो रहे थे। तभी एक वेटर ने उन दोनों को जूस दिया।
एलिस, “नो थैंक यू, इनको दीजिए।”
एलिस, “सर, मैं वाशरूम जाकर आती हूँ।”
जैसे ही एलिस वाशरूम से निकली, तो हैरान रह गई।
एलिस, “सर, आप यहाँ? और… आपने तो ड्रिंक की हुई है।”
नशे में डूबे अरनब ने एक पूरी नजर एलिस पर डाली। ब्लैक हाई हील, ब्लैक शॉर्ट शिमर ड्रेस में खुले बाल, लाइट मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
अरनब, “तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो, एलिस…।”
अरनब बोलते हुए एलिस की तरफ बढ़ रहा था। अचानक से जैसे ही गिरने लगा, तो एलिस ने उसे संभालने की कोशिश की, तो दोनों बेड पर गिर गए।
अरनब को इतने नजदीक पाकर एलिस के होंठ मुस्कुरा उठे।
वो उसे देखकर मन में बोली, “कब आपसे प्यार हुआ अरनब, मुझे पता ही नहीं चला…?
और आज आपको खुद के इतना नजदीक देखकर मैं जान चुकी हूँ कि अब आपके बिना जी पाना मुश्किल है।”
अरनब, “तुम बहुत खूबसूरत हो, एलिस… और बहुत मासूम भी। तुम मुझे बहुत पसंद हो। क्या मैं तुम्हें किस…?”
दूसरे ही पल अरनब ने एलिस के होंठों पर अपने होंठ रख दिए। दोनों के दिल धड़क रहे थे, दोनों के दिल बेताब थे। जैसे इस पल में वे दोनों बह जाना चाहते थे।
अरनब नशे में था, पर एलिस होश में होकर पूरे जुनून से अरनब को किस कर रही थी।
कब ये किस हद पार कर गई, दोनों को पता ही नहीं चला और वो होटल रूम उन दोनों के प्यार का गवाह बन गया।
कब उनकी आँख लगी, उन्हें पता नहीं चला? सुबह जब एलिस की आँख खुली, तो वह अरनब की बाहों में थी।
एलिस, “ओह माय गॉड! कल रात ये…”
आशिकी – 2 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
एलिस के दिल में गिल्ट नहीं बल्कि खुशी थी। उसका चेहरा शर्म से लाल था।
एलिस, “मैं समझ गई हूँ, अरनब… तुम ही मेरी मंज़िल हो और आज मैं तुम्हें अपने दिल की बात बता दूँगी।”
एलिस ने अरनब के माथे पर किस की, अपने बिखरे हुए कपड़े समेटे और एक लेटर अरनब के बिस्तर पर छोड़ा और उसके उठने से पहले ही वहाँ से चली गई।
अरनब की जब आँख खुली, तो उसके होश उड़ गए। उसे एलिस के साथ बिताई रात याद आ गई।
अरनब, “और वैसे भी, मुझे तो इस लड़की से चिढ़ है। मुझे इसका चेहरा देखना भी पसंद नहीं है।
पता नहीं शराब के नशे में कैसे उसके नजदीक चला गया? “ओह गॉड! ये मैंने एलिस के साथ क्या किया?
मैं अपनी हद से कैसे बढ़ गया? जबकि मैं जानता हूँ कि मैं अपनी हद से नहीं बढ़ सकता… मुझे इसकी इजाजत नहीं है।”
तभी अरनब को वह लेटर दिखा। उसने जल्दी से खोलकर देखा, जिसमें लिखा था, “आज शाम 9:00 बजे हील पॉइंट पर मिलो।”
अरनब, “मैं आऊँगा, एलिस… पर तुम्हें तुम्हारी असली जगह दिखाने के लिए। जिसके बाद तुम किसी को भी मुँह दिखाने के लायक नहीं बचोगी।”
अरनब रैडी होकर एलिस की बताई लोकेशन पर पहुँचा, तो देखता ही रह गया।
क्योंकि वह बीच के किनारे एक बहुत ही खूबसूरत जगह थी, जिसे बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया था।
वहाँ दो चेयर और बीच में एक टेबल थी, जिस पर वाइन और दो ग्लास रखे हुए थे।
जैसे ही अरनब वहाँ पहुँचा, उस पर फूलों की बारिश हो गई। रोमांटिक म्यूजिक बजने लगा
और किसी प्रिंसेस की तरह एलिस रेड स्लीवलेस लॉन्ग गाउन पहने वहाँ आई।
उसके बालों का जूड़ा बना हुआ था और उसके चेहरे पर दुनिया भर की खुशी थी। उसके हाथों में रेड रोज़ेज का बुके थे।
एक पल तो अरनब उसे देखता ही रह गया, दूसरे ही पल सीरियस होकर बोला,
अरनब, “ये सब क्या है, एलिस?”
एलिस ने टेबल से एक छोटा सा बॉक्स उठाया। उसमें से रिंग निकालकर अपने घुटनों पर बैठ गई
और अपना हाथ अरनब की तरफ करते हुए बोली, “तू वो दुआ है, जिससे मुद्दत से मैंने माँगा है। तू वो वफ़ा है, जिसको मुझे उम्र भर निभाना है।
थाम ले मेरा ये हाथ उम्र भर के लिए, ए हमसफ़र! इस सफ़र में ज़िंदगी भर तुम्हारा हाथ थामे चलना है।”
एलिस दुनिया भर का प्यार लिए बोल रही थी। उसने गहरी सांस ली और आगे बोली, “आई लव यू, अरनब।
मैं तुमसे बहुत प्यार करने लगी हूँ। कब, कहाँ, कैसे, ये मैं नहीं जानती…? बस हो गया।
ये मैं तुमसे कहने की कभी हिम्मत नहीं जुटा पाई, पर कल रात के बाद मुझे यक़ीन हो गया कि तुम भी मेरे जैसा ही फ़ील करते हो।
तुम भी मुझे पसंद करते हो। मेरे दिल की धड़कन पर, मेरी साँसों पर… और अब तो मेरे जिस्म पर भी तुम्हारा नाम है।
आशिकी – 2 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
क्या तुम मेरे प्यार को अपनाओगे? क्या थामोगे मेरा हाथ, हमेशा के लिए? क्या मुझे अपनी साँसों में छुपाओगे?
वैसे तो मैं जानती हूँ तुम्हारा जवाब हाँ ही होगा, फिर भी ये रिंग देकर मैं तुमसे पूछना चाहती हूँ… विल यू मैरी मी अरनब सिंघानिया? “
ये सब बोलते हुए एलिस के चेहरे पर दुनिया भर का प्यार था। वो आँखों में उम्मीद लिए अरनब के “यस” का इंतज़ार कर रही थी।
अरनब, जो इतनी देर से सब कुछ चुपचाप सुन रहा था, ज़ोर से हँस पड़ा।
अरनब, “तुम मिडिल क्लास लड़कियों की ना, यही प्रॉब्लम है। अगर कोई दो पल हँसकर बात कर ले, तो उसे अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझने लगती हो।
अरे! ये तो छोड़ो… तुम जैसी गरीब लड़कियाँ, जिन्हें अपना करियर बनाना होता है, ऐसी लड़कियों के लिए तो हम जैसे लड़के सीढ़ियाँ होते हैं, सक्सेस पाने की।”
एलिस, “तुम… तुम ये क्या कह रहे हो, अरनब? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। एक सेकंड… तुम मेरे साथ कोई प्रैंक तो नहीं कर रहे हो ना?”
अरनब, “ओह प्लीज़ स्टॉप दिस ड्रामा! और ये क्या… अरनब को तुम ‘तुम’ कहकर बात कर रही हो?
बोस हूं मैं तुम्हारा ‘सर’ कहकर और रिस्पेक्ट देकर बात करो।”
एलिस, “ये तुम क्या कह रहे हो? क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करते?”
अरनब, “प्यार और तुमसे? हा हा हा… हरगिज़ नहीं। अभी इतने भी बुरे दिन नहीं आए मेरे कि तुम जैसी गरीब, मिडिल क्लास लड़की से प्यार करूँ।
और वैसे भी मैं जानता हूँ, तुम्हें मुझसे कोई प्यार-व्यार नहीं है। तुम्हें बस मेरी दौलत, मेरा बिज़नेस, मेरी सक्सेस से प्यार है।
आई एम सॉरी टू से, पर मैं तुममें या तुम्हारे प्यार में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूँ।”
ये सब सुनकर एलिस रो पड़ी और खड़ी होकर चिल्लाने लगी।
एलिस, “अगर मुझसे प्यार ही नहीं था, तो क्यों कल रात… क्यों आए मेरे नज़दीक?
क्यों लिख दिया मेरे दिल पर, मेरी रूह पर और मेरे जिस्म पर अपना नाम? बोलो, जवाब दो।”
अरनब, “ओह! कल रात? तो मैं तुम्हें याद दिला दूँ कि कल रात मैं नशे में था और नशे में तो कुछ सही-ग़लत नहीं होता, ना?
वैसे भी मैं नशे में था, तुम तो होश में थी ना? तुम मुझे रोक सकती थीं, ना? अपने नज़दीक आने से क्यों नहीं रोका?
और मैं तो नशे में था… तुम्हारी जगह कोई और लड़की होती, तो भी वही होता, जो तुम्हारे साथ हुआ।
इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं किसी से भी प्यार कर सकता हूँ या शादी कर लूँ।”
एलिस, “क्या तुम्हारे लिए वो सब नशा था? प्यार नहीं? तुम ऐसा कैसे बोल सकते हो। मैंने तुम्हें… मैंने तुम्हें महसूस किया था, अरनब।”
अरनब, “बस… बहुत हो गया ड्रामा। जो हुआ, उसे भूल जाओ।
आज रेस्ट करो, कल टाइम से ऑफिस आओ। इस सब की वजह से मैं काम में लापरवाही नहीं करूँगा।”
आशिकी – 2 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story
अरनब वहाँ से चला जाता है और एलिस वहीं ज़मीन पर ढेर होकर फूट-फूट कर रोने लगी।
एलिस, “क्यों… क्यों क्यों क्यों… क्यों तोड़ा तुमने मेरा प्यार भरा दिल, अरनब? क्या कमी थी मेरे प्यार में? क्यों किया तुमने ऐसा? क्यों क्यों क्यों।”
वो सिसक-सिसककर रो रही थी, मानो उसके दर्द की कोई इन्तहा ही नहीं थी। इस बात से अनजान कि कोई उसे देख रहा था।
वहीं अरनब ने अपने घर पहुँचकर खुद को रूम में बंद कर लिया और दीवार पर पंच मारकर बोला, “आई एम सॉरी, एलिस… मेरा ये सब बोलना ज़रूरी था।
मैं नर्म पड़कर तुम्हारे जज़्बात को बढ़ावा नहीं दे सकता… आई एम सॉरी।”
क्यों बोला अरनब ने ये सब? क्या वो एलिस को पसंद नहीं करता? या फिर कोई मजबूरी थी, जिसके चलते उसने एलिस का दिल तोड़ा?
ऐसा भी क्या है, जो उसे एलिस की तरफ बढ़ने से रोक रहा है? एक ही ऑफिस में कैसे फेस करेगी एलिस अरनब को?
कैसे मिलाएंगे दोनों एक दूसरे से नजरें? क्या है इन दोनों की प्रेम कहानी का अंजाम?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए हमारी इस कहानी का अगला भाग हमारी वेबसाइट www.hindikahanibaaz.in पर, वो भी बिल्कुल फ्री।
दोस्तो ये Love Story आपको कैसी लगी, नीचे Comment में हमें जरूर बताइएगा। कहानी को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!