आशिकी – 3 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें!

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन करें!

Join Now

हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – ” आशिकी ” यह एक Love Story है। यह इस कहानी का आखिरी भाग है। अगर आपको Love Stories, Romantic Stories या Pyar Ki Kahaniyan पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें


जहां एलिस फूट फूट कर रो रही थी, वहीं विनायक ने उन दोनों की सारी बाते सुन ली थी।

वो जल्दी से एलिस के पास आकर उसे कंधो से पकड़ कर बोला।

विनायक, “उठो एलिस, तुम ऐसे हिम्मत नहीं हार सकती।”

एलिस, “सब खत्म हो गया विनायक सर, सब खत्म हो गया।”

विनायक ने सिसकती एलिस को देख कर मन में बोला,

विनायक, “एक नंबर का बेवकूफ है अरनब। इतनी खूबसूरत, मासूम और हॉट लड़की को रिजेक्ट कर दिया।

शायद ये तेरे लिए नहीं मेरे लिए बनी है। अब इसके टूटे दिल में मैं अपनी जगह बनाऊंगा।”

विनायक एलिस को लेकर उसके फ्लैट पर ड्रॉप कर गया। तो वही अरनब का रूम किसी ने नॉक किया।

अरनब ने दरवाजा खोला तो सामने उसकी माँ वैष्णवी सिंघानिया खड़ी थी।

वैष्णवी, “बेटा, आपको आपके डॅड ने 11 बजे बुलाया था और अभी 12 हो रहे हैं।

आपको पता भी है वो कितना गुस्सा है आपसे? वो नीचे आपका इंतजार कर रहे है।”

अरनब, “सॉरी मॉम, मैं लेट हो गया। मैं चलता हूँ आपके साथ नीचे।”

अरनब जैसे ही नीचे आया, तो उसके डैड आर्यमान सिंघानिया गुस्से से भरे बैठे थे।

आर्यमान, “मुझे नंबर वन बनना है और उसके लिए तुम्हें यहाँ की डीएम की बेटी इशिका से शादी करनी होगी।

वो लोग आए थे। इंगेजमेंट फिक्स करने, पर हमारे साहब जादे तो यहाँ पर थे ही नहीं।

तुम जानते हो हम कौन हैं? आर्यमान सिंघानिया… इस शहर के टॉप फाइव बिजनेसमैन में से एक और टॉप फाइव में आना मुझे मंज़ूर नहीं है।”

अरनब, “डैड, मैंने कब मना किया इशिका से शादी करने के लिए। मैं भी चाहता हूँ कि हम शहर के नंबर वन बिजनेसमैन बनें, पर मैं उससे प्यार नहीं करता हूँ।”

आर्यमान, “तुम्हें ये शादी करने ही होगी। तुम्हारे पास कोई और ऑप्शन नहीं है।

अगर ये शादी या रिश्ता टूटा, तो हम नंबर वन पर नहीं जीरो पर आ जाएंगे और ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

प्यार हमारे लिए मैटर नहीं करता। हमारा मकसद तुम अच्छे से जानते हो, तो हमने सगाई और शादी दोनों फिक्स कर दी है।”

अरनब, “जी… जी डैड, मैं तैयार हूँ।”

इतना बोल अरनब अपने रूम में आ जाता है। अगले दिन जब वो ऑफिस पहुंचा, तो उसे एलिस कहीं नज़र नहीं आई।

उसकी नजर चारों तरफ बस उसे ही ढूंढ रही थी। पूरा दिन ऐसे ही निकल गया।

अगले दिन जब वो ऑफिस आया, तो देखा एलिस एकदम चुपचाप लैपटॉप पर अपना काम कर रही थी।

आशिकी – 3 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story

धीरे धीरे कई दिन बीत गए। इसी बीच अरनब की इंगेजमेंट इशिका से हो गई थी।

उस दिन के बाद एलिस एकदम चुपचाप सी रहने लगी थी। उसने पूरा फोकस काम पर लगा दिया था।

वो अरनब से काम के रिलेटेड ही बात करती थी। विनायक एलिस के करीब आने की, उसका ख्याल रखने की पूरी कोशिश करता था।

पर वो एलिस का दिल नहीं जीत पाया। पर इससे अलग वो दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। एक दिन वो ऑफिस में लंच के टाइम दोनों साथ लंच कर रहे थे।

कुछ खाना एलिस के होठों पर लग गया था। अरनब भी सामने वाली टेबल पर लंच कर रहा था।

जैसे ही वो उसके होठों से खाना साफ करने को आगे बढ़ा, तो अचानक उसके कदम रुक गए।

क्योंकि विनायक अपने ऊँगली से एलिस का होठ धीरे से साफ करने लगा, जहाँ एलिस विनायक की केयर पर मुस्कुरा उठी। वहीं अरनब का दिल गुस्से से भर आया।

वो गुस्से में अपनी मुट्ठियां भींचते हुए बोला।

अरनब, “उसे कोई भी टॅच करे, मुझे बुरा क्यों लग रहा है? वैसे भी मेरी मंगनी हो गई है।”

एलिस उठकर जाने लगी तो अचानक एक चेयर से टकराई तो विनायक ने उसे संभाल लिया जिससे वो उसकी बाहों में झूल गई।

ये सब अरनब बर्दाश्त नहीं कर पाया। वहाँ से दूर चला गया। अब ऐसा अक्सर होने लगा।

विनायक की नजदीकियां एलिस के साथ बढ़ती ही जा रही थीं। एलिस को लगता था कि विनायक उसका अच्छा दोस्त है, उसकी केयर करता है।

पर वो नहीं जानती थी कि विनायक उसे पसंद करता है।

जब भी विनायक एलिस के नजदीक जाने या उसे छूने की कोशिश करता, तो अरनब गुस्से से भर जाता था।

शायद उसे भी प्यार का अहसास होने लगा था, पर वो एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा था।

अगली शाम विनायक की बर्थडे पार्टी थी जिसमें उसने अर्नब और एलिस दोनों को इन्वाइट किया था।

पार्टी बहुत ही शानदार थी। ब्लू टॉप में एलिस बहुत ही सुंदर लग रही थी।

विनायक, “यहाँ मेरे सारे दोस्त हैं, आज मैं आप सब के सामने कुछ कहना चाहता हूँ।”

दोस्त, “चेहरे पर इतनी खुशी… कहीं इस पार्टी का मेन मकसद कुछ और तो नहीं?”

विनायक, “हाँ, आज मैं एलिस को अपने दिल की बात बताना चाहता हूँ।”

विनायक, “मैं तुम्हें पसंद करता हूँ एलिस और तुम से शादी करना चाहता हूँ। तुम भी मुझे अपना अच्छा दोस्त मानती हो। क्या मेरे प्यार को एक्सेप्ट करोगी?”

ये सुनकर तो पूरी पार्टी में शोर मच गया, तो वहीं अरनब का चेहरा दर्द से भर उठा। गुस्से से मुट्ठियां भींच गई।

तभी अरनब की एक फ्रेन्ड परी ने अरनब को ऐसे देख लिया, जो उसके और एलिस के बारे में सब जानती थी।

आशिकी – 3 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story

परी, “ऐसे कैसे विनायक? प्रपोजल थोड़ा रोमेंटिक तो होना चाहिए। अगर एलिस की तरफ से यस है तो एलिस को तुम्हें किस करके यस बोलना होगा।”

ये सब सुनकर सब लोग एलिस को चीयर्स करने लगे। ये सब बर्दाश्त कर पाना अरनब के लिए मुश्किल था।

उसने धीरे से एलिस के पास आकर उसके कान में बोला।

अरनब, “बहुत जल्दी मूव ऑन कर गई। वैसे 2 दिन बाद मेरी शादी है, आना जरूर। “

इतना बोलकर अरनब वहाँ से निकल गया। एलिस की आँखे आंसुओं से भर गई। वो भागते हुए उस पार्टी से चली गई।

वहाँ जो कुछ भी हुआ था, किसी को समझ नहीं आया। पर परी अच्छे से समझ रही थी।

पूरी रात बीत जाती है, पर एलिस के आंसू थम ही नहीं रहे थे।

सुबह होते ही उसने अपने आंसू पोंछे और गहरी सांस ली।

एलिस, “एलिस, तू यहाँ करियर बनाने आई है, खुद को हर्ट करने नहीं। मैं यहाँ से वापस अपने घर हमेशा के लिए चली जाऊंगी और कभी लौटकर नहीं आऊंगी।”

एलिस ने विनायक को सॉरी का मैसेज करके अपने जाने के बारे में इन्फॉर्म कर दिया।

विनायक ने जल्दी से अरनब को कॉल किया।

विनायक, “यार अरनब, एलिस हमेशा के लिए अपनी सिटी वापस जा रही है और कभी लौटकर नहीं आएगी।

तुझे इन्फॉर्म करना मेरा काम था, अब आगे कुछ करना है या नहीं, वो तेरी मर्जी।”

ये सुनकर अरनब के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका दिल बुरी तरह धड़कने लगा।

उसने बिना सोचे समझे गाड़ी में बैठ फुल स्पीड से स्टेशन की तरफ अपनी गाड़ी बढ़ा दी।

बहुत ढूंढने के बाद उसे एलिस नजर आई, जो अपने बैग्स के साथ अपने आंसू पोंछते हुए ट्रैन की तरफ जा रही थी।

अरनब भागकर उसके सामने घुटनों पर बैठ गया और उसके हाथों को अपने हाथ में ले लिया।

अरनब, “एलिस, मत जाओ, एलिस। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। तुम्हारा प्यार भरा दिल तोड़ दिया, मुझे माफ़ कर दो। प्लीज़ मत जाओ।”

ये मूमेंट देखकर स्टेशन पर आए आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।

एलिस, “किस हक से रोक रहे है मुझे आप अरनब सर? कल आपकी शादी है ना?

तो यहाँ क्या टाइम वेस्ट कर रहे है अपना? जाइए एन्जॉय कीजिए ना।”

अरनब, “सब कुछ छोड़ कर तुम्हारे पास आ गया। प्लीज़ एक मौका दे दो। मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ, तुम से शादी करना चाहता हूँ।

तुम्हारा ये सब बोलना जायज़ हैं। मेरा झुकाव तुम्हारी तरफ था, पर मैं समझ नहीं पाया की ये प्यार हैं।

आशिकी – 3 | Aashiqui | Love Story | Hindi Love Story | Best Love Story in Hindi | Romantic Love Story

पर जैसे ही मुझे पता चला की तुम हमेशा के लिए यहाँ से जा रही हो, तो मैं खुद को रोक नहीं पाया।”

एलिस, “नहीं सर, बहुत देर हो चुकी हैं। मेरा दिल और उसके टुकड़े बुरी तरह टूटकर बिखर चुके हैं। सॉरी… पर मुझे जाना होगा।”

एलिस अपना हाथ छुड़ाकर ट्रेन के तरफ जाने लगी।

अरनब, “नहीं प्लीज़, तुम मुझे ऐसे छोड़कर नहीं जा सकती, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता।

एलिस, मत जाओ प्लीज़। एक मौका दो प्लीज़। मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ। आई लव यू एलिस। रुक जाओ प्लीज़।”

अरनब चिल्लाता रहा श, पर एलिस रोते हुए ट्रैन में बैठ गई और फूट फूटकर रोने लगी।

ट्रैन कुछ ही देर में वहाँ से चल पड़ी और अरनब वहीं ढेर हो गया।

वो खुद को ही कोस रहा था, फूट फूटकर रो रहा था। एलिस का दिल बुरी तरह धड़क रहा था।

अचानक से वो घबरा उठी।

एलिस, “ये मैंने क्या कर दिया? नहीं, मुझे जाना होगा। मुझे अरनब के पास जाना होगा।”

इतना बोलकर एलिस ने इमरजेंसी ब्रेक दबाई। वो तेजी से ट्रैन से उतरकर भागी।

अरनब ने अपनी भीगी आँखें उठाकर देखा, तो एलिस भागते हुए रोते हुए उसकी तरफ ही आ रही थी,

जिसे देख अरनब उठकर तेजी से एलिस की तरफ भागा और दोनों ने एक दूसरे को अपनी बाहों में भर दिया।

दोनों फूट फूटकर रोने लगे।

एलिस, “अरनब, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ। मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकती।”

अरनब, “मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। कभी भी तुम को खुद से अलग नहीं करूँगा, आई प्रॉमिस।”

दोनों ही मुस्कुरा उठे। दोनों की आँखें आंसुओं से तर थीं। अरनब ने एलिस के होठों पर अपने होठ रख दिए। दोनों के अंदर जैसे सुकून भर गया था।


दोस्तो ये Love Story आपको कैसी लगी, नीचे Comment में हमें जरूर बताइएगा। कहानी को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!


Leave a Comment

लालची पावभाजी वाला – Hindi Kahanii ईमानदार हलवाई – दिलचस्प हिंदी कहानी। रहस्यमय चित्रकार की दिलचस्प हिंदी कहानी ससुराल में बासी खाना बनाने वाली बहू भैंस चोर – Hindi Kahani