हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – ” खुश रहना सीखो ” यह एक Short Motivational Story है। अगर आपको Motivational Stories, Motivational Kahani या Motivational Stories in Hindi पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।
एक बार की बात है। एक गाँव में एक लड़का रहता था। वह लड़का हमेशा उदास, परेशान और टेंशन में रहता था।
वह हमेशा फ्यूचर के बारे में सोचा करता। सुबह होते ही उसका टेंशन भी शुरू हो जाता—घर का टेंशन, फ्यूचर का टेंशन, घर की जिम्मेदारियाँ, पढ़ाई का टेंशन।
मतलब कि उसकी जिंदगी में सुख था ही नहीं। वह हमेशा ओवरथिंकिंग किया करता था और दिन भर डिप्रेशन में ही रहता।
तो यह बात उसने एक बार अपने सर, अपने उस्ताद, अपने गुरु को बताई।
उसके सर ने उसकी पूरी बात सुनी और उसे कहा, “तुम मुझे कल गाँव की नदी के पास मिलना।”
लड़के ने वैसा ही किया। अगले दिन वह गाँव की नदी के पास पहुँचा तो उसने देखा कि वहाँ पर पहले से ही उसके सर उसका इंतजार कर रहे थे।
लड़के ने सर से कहा, “बताइए सर, आप मुझे क्या कहने वाले थे?”
सर ने कहा, “ऐसे नहीं, पहले हम इस नदी को पार करके नदी के उस साइड में चले जाते हैं, फिर मैं तुम्हें बताऊँगा कि तुम्हें क्या करना है?”
तो पास ही में एक नाव थी।
लड़के ने कहा, “ठीक है सर, चलिए इस नाव में बैठकर हम नदी को पार कर लेते हैं।”
सर ने कहा, “नहीं, ऐसे नहीं। जब इस नदी का पूरा पानी सूख जाएगा और जब इस नदी की जमीन दिखनी शुरू हो जाएगी, तब हम इस नदी को पार करके उस साइड में जाएँगे।”
लड़के ने हैरानी से कहा, “सर, आप ये क्या कह रहे हो? जब इस नदी का पूरा पानी सूख जाएगा, तब हम इस नदी को पार करेंगे? तो शायद हम इस नदी को कभी पार नहीं कर सकते।”
तभी सर ने मुस्कुराते हुए लड़के से कहा, “यही चीज़ सिखाने के लिए मैंने तुम्हें आज यहाँ पर बुलाया है।”
ठीक इसी तरह इंसान सोचता है कि जब मैं अच्छे से सेटल हो जाऊँगा, मेरी सारी जिम्मेदारियाँ खत्म हो जाएँगी, तब मैं एन्जॉय करूँगा, तब मैं जिंदगी को जीऊँगा।
लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता, क्योंकि इंसान कितना भी कोशिश कर ले, उसकी जिम्मेदारियाँ कभी खत्म नहीं होने वाली हैं।
वो चाहे कितना भी पैसा कमा ले, उसे वो हमेशा कम ही लगने वाला है।
दोस्तों, कहते हैं कि स्ट्रगल एक जर्नी, एक सफर की तरह होता है, जिसे हम अभी कठिन समझते हैं,
खुश रहना सीखो | KHUSH RAHNA SEEKHO | Motivational Story | Motivational Kahaniyan
लेकिन बाद में उसी स्ट्रगल को सोचकर, उसे याद करके कहते हैं कि वही ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिन थे।
तो इस जर्नी के मज़े लो, इसे मुस्कुराते हुए पार करो और इसमें और भी ज्यादा मेमोरीज ऐड करते चलो, क्योंकि टेंशन, प्रॉब्लम, ज़िम्मेदारियाँ ये कभी खत्म नहीं होने वाली हैं।
ये तभी खत्म होंगी जब आप खत्म हो जाओगे।
दोस्तो ये Motivational Story आपको कैसी लगी, नीचे Comment में हमें जरूर बताइएगा। कहानी को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!