बिना प्यार की शादी – (भाग – 3) : Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
दोस्तों कहानी की इस नई Series में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – बिना प्यार की शादी। यह एक Hindi Love Story है। अगर आपको प्रेम कहानियां पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।
बिना प्यार की शादी - (भाग - 3) : Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi

Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi | Best New Love Story in Hindi

 बिना प्यार की शादी – 3 

 

अब तक आपने पढ़ा :- 

अवनी और मोहित की सगाई हो चुकी है। सब इस रिश्ते से बहुत खुश हैं। अवनी को भी इस घर में घुटन होती थी इसलिए उसने भी इस रिश्ते के लिए मंजूरी दे दी।

अब आगे :-

सब हॉल में बैठे हुए हैं। अवनी, सुप्रिया और विजय के बीच में बैठी हुई है। उसकी नजर बार-बार मोहित पर जा रही थी जो अपने फोन पर किसी से बात कर रहा था। अचानक दोनों की नजर मिली… अवनी ने अपनी नजरें नीचे कर ली।
सुप्रिया कहती है,” कल हम अवनी को लेने के लिए कार भेज देंगे और शादी की शॉपिंग भी कर लेंगे। ” 
मीरा जी कहती है,” जी ! ठीक है। ” 
फिर सुप्रिया अवनी से पूछती है,” ठीक है ना बेटा… तुम्हें कोई एतराज तो नहीं है ना। “
 
अवनी कहती है,” नहीं आंटी। “
बेटा “आंटी” नहीं “मॉम” बोलो। 
“ओके मॉम” अवनी कहती है। 
विजय और मनोहर बिजनेस की बात कर रहे होते हैं। इतने में सुप्रिया कहती है,” जी चलें… घर जाकर शादी की तैयारियां भी तो करनी है। सब लोग विदा लेकर ओबेरॉय सदन के लिए निकल जाते हैं। 
उनके जाने के बाद मीरा उठकर कहती है,” हाय राम ! आज तो मैं बहुत थक गई। “
सब अपने – अपने कमरे में चले जाते हैं। अवनी अकेली सोफे पर बैठी कुछ सोच रही होती है। उसकी आंखों में नमी होती है। फिर वह भी उठती है और अपने रूम में चली जाती है।
कमरे में आकर वह अपना मोबाइल बेड पर रखती है और कबोट से कपड़े निकालकर नहाने जाती है। वह नहाकर आती है, ड्रेसिंग टेबल पर रखे ड्रायर से बाल सुखाती है और क्लेचर लगाकर बेड पर बैठती है। वह साक्षी को कॉल करती है। 
साक्षी कॉल उठाते हुए कहती है,” क्यों मेरी जान… आज तूने सामने से मुझे कॉल कैसे कर लिया ? “
अवनी कहती है,” तुझे कुछ बताना था। “
” हां, बोलना मेरी जान। ” साक्षी कहती है। 
अवनी उसे आज जो भी हुआ, वह सब बताती है। यह सब सुनकर साक्षी एकदम चौक जाती है और कहती है,” अवनी क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है ? तू ऐसे कैसे किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हो सकती है ? और सगाई भी कर ली।

Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi | Best New Love Story in Hindi

अवनी कहती है,” यार तू तो जानती है,, मैं इस घर से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी जाना चाहती हूं। मुझे यहां घुटन सी होने लगती है। 
साक्षी अवनी के बारे में सब जानती थी। अवनी और साक्षी बेस्ट फ्रेंड है। अवनी अपनी जिंदगी की सारी खुशियां – तकलीफ सब साक्षी को बताती है। साक्षी के अलावा अवनी का और कोई नहीं था जिस पर वह भरोसा कर सके। 
उसकी बात सुनकर साक्षी कहती है,” यार मैं समझती हूं सब। लेकिन तू स्योर है ना कि तू खुश रहेगी। ” 
अवनी कहती है,” अब मैंने सब किस्मत पर छोड़ दिया है। और वैसे भी मैं यहां कौन – सा खुश हूं। “
साक्षी कहती है,” वो भी ठीक है। लेकिन अपना ध्यान रखना और मेरी जरूरत लगे तो कॉल करना। और हां तेरी शादी के दिन में आ जाऊंगी… ओके। 
अवनी कहती है,” हां ठीक है। और सुन मैं कल कॉलेज नहीं आ पाऊंगी। “
साक्षी “ओके” बोल कर फोन काट देती है। अवनी भी सो जाती है।

ओबेरॉय हाउस (मोहित का कमरा)…

मोहित अपने बड़े से कमरे की खिड़की के पास खड़ा था। वह आज जो हुआ उसके बारे में सोचता है। उसके सामने बार-बार अवनी का खूबसूरत चेहरा आता है। 
और वह नीली दर्द भरी आंखें… मोहित सोचता है ऐसा क्या हुआ है तुम्हारी जिंदगी में ? अवनी… मुझे तुम्हारी आंखों में इतना दर्द क्यों दिख रहा था ? और अगर तुम दुखी हो तो खुश होने का नाटक क्यों कर रही थी ? 
मोहित कहता है,” मैं यह तो नहीं कह सकता अवनी… कि मैं तुम्हें एक पति का प्यार दे पाऊंगा या नहीं ? लेकिन एक वादा करता हूं कि तुम्हें हर वह खुशी देने की कोशिश करूंगा जिसकी तुम हकदार हो ?

अगली सुबह (सेहगल हाउस)…

अवनी अभी तक सो रही थी क्योंकि वह कल बहुत थक गई थी। नीचे मोहित अवनी को लेने के लिए आया हुआ था। मीरा मोहित से कहती है,” बेटा… तुम क्या लोगे ? “
” नहीं आंटी… देर हो रही है। आप अवनी को बुला दीजिए। मॉम हमारा घर पर वेट कर रही है। “

Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi | Best New Love Story in Hindi

मीरा दाईमा; जो उनके घर में काम करती है, उन्हें अवनी को बुलाने भेजती है। वहां अवनी अभी तक सो रही है। दाईमां आकर दरवाजा नॉक करती हैं। लेकिन कोई जवाब नहीं देता। फिर वह दरवाजा खोल कर देखती है तो अवनी सो रही है। 
दाईमा अवनी से कहती है,” अवनी बेटा… जल्दी उठो। तुम अभी तक सो रही हो। ” इतना कहकर वह खिड़की के पर्दे उठा देती है।
” दाईमा बस 2 मिनट प्लीज…”
” दो मिनट की बच्ची… वहां मोहित तुम्हें लेने आया है। जल्दी तैयार हो जाओ,, नीचे आओ। “
यह सुनकर अवनी एक झटके में खड़ी हो जाती है और बाथरूम में चली जाती है।
मीरा दाईमां से पूछती है कि अवनी उठी है या नहीं ? दाईमा पहले मोहित की तरफ देखती है और बाद में मीरा की तरफ। ” नहीं ! बड़ी मेम साहब,, वह तो सो रही थी। ” फिर दाईमा कहती है,” लेकिन हमने उसे उठा दिया है।” 
उस पर मीरा मोहित से कहती है,” यह लड़की तो है ही ऐसी। किसी काम की नहीं है। “
मीरा की ऐसी बातें सुनकर मोहित को थोड़ा अजीब लगता है। इतने में अवनी आ जाती है।
उसने हाई वैस्ट जींस और रेट ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ था। पैरों में वाइट शूज पहने थे और बाल खुले थे। उसके आते ही मोहित खड़ा हो जाता है और उसे देखने लगता है। 
मीरा कहती है,” लो यह आ गई। “
मोहित भी अपनी नजर इधर – उधर फेरते हुए कहता है,” चलें। “
” जी ” अवनी कहती है।

Love Story in Hindi | Best Love Story in Hindi | Best New Love Story in Hindi

दोनों बाहर आते हैं। मोहित पहले अवनी के साइड का डोर खोलता है और अवनी की तरफ देखता है। अवनी चुपचाप बैठ जाती है। मोहित भी ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है।
इस कहानी का यह अध्याय यहीं समाप्त होता है। अगर आप इस कहानी को आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो कहानी का अगला भाग जरूर पढ़ें।

 बिना प्यार की शादी – 4 

Leave a Comment