हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – जोकर। यह एक Horror Story है। तो अगर आपको भी Daravani Kahaniya, Bhutiya Kahani या Scary Stories in Hindi पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।
Joker | Horror Story | Bhutiya Kahani | Chudail Ki Kahani | Horror Stories in Hindi
जोकर
आज की यह कहानी आदित्य और उसके भाई साहिल की है, जो अपनी गर्लफ्रेंड जीवा और प्रेमा के साथ शहर से दूर नाइट आउट पर आए हैं।
सब कार में बैठे हुए अंधेरे में घर के बाहर से गुजर ही रहे थे कि तभी साहिल ने देखा कि घर के अंदर से एक जोकर का सिर आसमान में लहरा रहा है।
साहिल,” भैया, वो देखिए आसमान में किसी जोकर का सिर लहरा रहा है। लगता है इस वीरान घर में कोई रहता है। “
साहिल के कहते ही सबकी नजरें खाली आसमान को देखने लगीं, पर किसी को कुछ नहीं दिखा।
आदित्य,” साहिल, बहुत ही गंदा मजाक था। “
जीवा,” हाँ साहिल, वहां कोई भी नहीं है। तुम खामखां ही हमको बेवकूफ बना रहे हो। “
आदित्य,” अच्छा अब लड़ो नहीं, हम लोग बस पहुँचने वाले हैं। “
आदित्य सबसे कहता ही है कि अचानक ही घर के सामने आते ही कार बंद पड़ गई। अचानक से कार को बंद होता देख सबके चेहरों का रंग उतर गया। आदित्य ने टोर्च जलाते हुए अपने भाई साहिल से पूछा।
आदित्य,” साहिल, मैंने तो पेट्रोल भरवाने को कहा था। क्या तुमने भरवाया ? “
आदित्य की बातों से लग ही रहा था। जिसे सुन साहिल ने भी घबराते हुए अपने भाई आदित्य से कहा।
साहिल,” सारी भैया, वो मैं पेट्रोल भरवाने ही निकला था कि तभी प्रेमा का कॉल आ गया। “
साहिल अभी बोल ही रहा था कि तभी आदित्य गुस्से में कार के बाहर आके खड़ा हुआ। जीवा भी आदित्य को आग बबूला देख उसे संभालने उसके पास चली गई।
जीवा,” अपने भाई पर इतना गुस्सा क्यों करते हो ? कोई नहीं हो जाती हैं गलतियाँ। इसमें इतना क्यों परेशान होना ? “
आदित्य,” कमाल है जीवा… इतनी रात में कार बंद हो गई, आसपास मदद करने वाला कोई नहीं है और तुम कह रही हो टेंशन ना लो। “
जीवा,” कौन कहता है कि मदद करने वाला कोई नहीं है ? ये घर है ना… हमें यहाँ से कोई ना कोई हेल्प जरूर मिल जाएगी।
और अगर कुछ नहीं मिलता तो रात तो गुजार ही सकते हैं। सुनसान घर में भला इससे अच्छा नाइट आउट क्या होगा हमारे लिए ? “
जीवा की बात सुन आदित्य नजर भर से पुराने उस घर को देखने लगा। तभी साहिल ने भी आदित्य से कहा।
साहिल,” सॉरी भैया, मैं अपनी गलतियों से हर बार आपके लिए मुसीबत खड़ी कर देता हूँ। पर आप चिंता मत कीजिये, मैं अभी कुछ करता हूँ। “
यह कहकर साहिल सीधा ऊपर घर के अंदर जाने की ओर चल दिया। वो भी दरवाजे पर पहुंचा ही था कि देखा दरवाजा पहले से खुला हुआ है।
साहिल,” ये क्या..? एक तो इतना पुराना घर ऊपर से दरवाजा खुला हुआ है, अजीब बात है। “
साहिल खुद से कह ही रहा था कि तभी आदित्य बोला।
आदित्य,” साहिल, हम लोग भी आ रहे हैं। “
सब लोग घर के अंदर आ चुके थे। सब ने अपने अपने फ़ोन की फ्लैशलाइट जला ली और घर को बड़े ध्यान से देखने लगे।
घर की दीवारों पर सिर्फ एक ही आदमी की फोटो लगी हुई थी जो जोकर के कपड़े पहने मुस्कुरा रहा था।
जीवा,” मुझे तो ये जोकर कोई पागल लगता है। देखो ना आदित्य कितनी डरावनी हंसी है इसकी ? “
आदित्य जीवा के साथ दीवार पर लगी फोटो को गौर से देख रहा था कि तभी उसे फोटो में कुछ अजीब लगा।
आदित्य,” जीवा, अगर तुमने गौर किया हो तो यहाँ चार फोटो हैं। पहली फोटो में चार लोग है। और इस जोकर के हाथ में कोई बॉल नहीं।
ये भी पढ़ें :-
Joker | Horror Story | Bhutiya Kahani | Chudail Ki Kahani | Horror Stories in Hindi
वहीं दूसरी फोटो में तीन लोग हैं और इस जोकर के हाथ में एक बॉल है और इस तीसरी फोटो में दो लोग हैं और दो बॉल।
इस आखिरी फोटो में ये पागल जोकर अकेला खड़ा है और इसके हाथ में तीन बॉल हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा। जरूर कुछ तो गडबड है इस घर में। “
आदित्य कुछ सोचता हुआ सबसे कह ही रहा था कि तभी प्रेमा का जी मचलने लगा और वो मदद के लिए किसी को पुकारने लगी। “
प्रेमा,” कोई है क्या इस घर में..? कोई हमारी मदद कर सकता है क्या ? “
प्रेमा के इतना कहने पर भी जब कोई मदद के लिए नहीं आया तो आदित्य के मन में भी डर पनपने लगा था।
जीवा भी दीवार पर लगी इन तस्वीरों को देख बेचैन होने लगी थी कि तभी प्रेमा ने घबराते हुए फिर से कहा।
प्रेमा,” साहिल कहां है ? “
आदित्य भी घबरा गया। उसने भी साहिल को ढूंढना शुरू किया।
आदित्य,” साहिल, कहां हो तुम साहिल..? “
आदित्य के इतना बुलाने पर भी साहिल का कुछ पता नहीं चल सका। सबको अब किसी अनहोनी का डर सताने लगा था कि तभी आदित्य के फ़ोन की आवाज हुई।
आदित्य ने जब फ़ोन देखा तो साहिल का कॉल आ रहा था।
आदित्य,” साहिल तुम..? हम लोग कब से तुम्हें ढूंढ रहे हैं। प्रेमा कितनी परेशान है ? तुम्हें अंदाजा भी है ? “
आदित्य अभी बोल ही रहा था कि साहिल ने आदित्य की बात काटते हुए कहा।
साहिल,” भैया, मुझे बॉल से खेलना है। प्लीज़ मेरे लिए ला दो। बॉल। “
आदित्य,” ये क्या बोल रहे हो तुम ? साहिल तुम्हें बॉल चाहिए वो भी इस वक्त ? दिमाग तो ठीक है तेरा ?
हम नाइट आउट पर आये हैं, खेलने नहीं आए, समझा ? बहुत हो गया मजाक, चुप चाप से बाहर आओ। हम लोग पैदल ही यहाँ से निकलेंगे। “
साहिल,” नहीं भैया, मुझे एक बॉल चाहिए वो भी अभी के अभी। वरना मैं सबको जान से मार दूंगा। “
साहिल की बात सुन आदित्य ने मामले को शांति सुझाते हुए कहा।
आदित्य,” अच्छा ठीक है, ठीक है, मैं ले आऊंगा। पहले तुम मेरे सामने तो आओ। तभी तो मैं तुम्हें बॉल दे पाऊंगा। “
साहिल,” भैया, मैं कुएं के पास ही आपका इंतजार कर रहा हूँ। “
साहिल की बात सुनते ही आदित्य चौंक गया। इससे पहले वो कुछ कहता, साहिल फ़ोन काट चुका था।
जीवा,” क्या हुआ आदित्य..? क्या बोला साहिल ने ? वो… वो ठीक तो है ना ? “
साहिल का फ़ोन कटते ही प्रेमा ने आदित्य से पूछा पर अपने भाई साहिल की बात सुनकर आदित्य दंग रह गया। उसने दोनों से बस इतना कहा।
आदित्य,” साहिल को बॉल चाहिए। वो कुएं के पास हमारा इंतजार कर रहा है। और अगर हमने उसे वो बॉल नहीं दी तो वो हम सब को मार डालेगा। “
आदित्य की बात सुन जीवा और प्रेमा भी चौंक गईं।
प्रेमा,” क्या बोल..? ये क्या बोल रहा है वो ? और उसे कैसे पता कि इस घर में एक कुआं भी है ? “
जीवा,” प्रेमा, हम लोग है ना। हम साहिल को साथ मिलकर ढूंढ़ेंगे। “
आदित्य,” हाँ प्रेमा, साहिल मेरा छोटा भाई है। मैं उसे कुछ नहीं होने दूंगा। तुम चिंता मत करो। बस हमें किसी भी तरह उस कुएं को ढूंढना है। “
इतना कहकर आदित्य, प्रेमा और जीवा भी एकजुट हो गए और पूरे घर में साहिल को तलाशने लगे। पर किसी को कुछ नहीं मिला।
तभी आदित्य ने खिड़की से देखा कि जोकर का सिर आसमान में लहरा रहा है, जिसके चेहरे पर एक बडी और बेहद डरावनी हंसी होती है।
जोकर का चेहरा इतना भयानक था कि आदित्य उसकी हँसी साफ सुन सकता था।
आदित्य,” जीवा और प्रेमा, चलो जल्दी। देखो साहिल सच कह रहा था, उसे सच में आसमान में जोकर का चेहरा दिखा था।
जीवा और प्रेमा भी आसमान में जोकर का चेहरा देख दंग थे। और उनके चेहरे पर भी खौफ साफ झलक रहा था।
वो इससे पहले कुछ समझ पाते, आदित्य सबसे कहता हुआ उस चेहरे की ओर दौड़ पड़ा।
आदित्य,” चलो जल्दी सब लोग मेरे पीछे आओ। क्या पता साहिल भी हमें वहीं मिल जाये ? आदित्य की बात सुन जीवा और प्रेमा भी आदित्य के पीछे पीछे दौड़े।
सबको उसी जगह पर जाना था जहाँ सबको जोकर का चेहरा दिखा था। अंधेरे में जंगली झाड़ियों के बीच से गुजरते हुए सबके चेहरे छिल गए।
पर किसी ने उसकी परवाह नहीं की। तीनों अभी कुछ दूर ही चल रहे थे कि उन्हें वह कुआं भी दिख गया।
जीवा,” कुआं तो मिल गया पर यहाँ तो कोई नहीं है। “
जीवा ने आसपास नजर दौड़ाते हुए कहा था। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।
ये भी पढ़ें :-
Joker | Horror Story | Bhutiya Kahani | Chudail Ki Kahani | Horror Stories in Hindi
वो जोकर का चेहरा किधर गायब हो गया ? और साहिल ने आदित्य को कुएं के पास आने के लिए क्यों कहा था ? सब अपने मन के सवालों से जूझ रहे थे कि तभी प्रेमा ने आदित्य से कहा।
प्रेमा,” आदित्य, तुम साहिल को फ़ोन करो और उसे बोलो कि हम कुएं के पास आ गए हैं, वो भी यहाँ आ जाए। “
प्रेमा के कहते ही आदित्य ने अपने भाई साहिल को फ़ोन मिला दिया लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गयीं।
आदित्य नें साहिल को कॉल तो किया था पर फ़ोन बजने की आवाज कुएं के अंदर से आ रही थी।
आदित्य,” ये तो साहिल का फ़ोन है। पर ये कुएं के अंदर क्या कर रहा है ? “
तीनों ने जब कुएं के अंदर झांका तो देखा साहिल के फ़ोन की लाइट से कुएं में रौशनी हो रखी है और पूरा कुआं बॉल से भरा पड़ा है।
उस रौशनी में एक शख्स जोकर के कपड़े पहने कोने में गर्दन झुकाए हुए बैठा है जिसे देख आदित्य बोला।
आदित्य,” साहिल, तुम कुएं में क्या कर रहे हो ? और ये जोकर वाले तुम्हे कपड़े कहाँ से मिले ? चलो बंद करो ये सब और जल्दी ऊपर आओ तो। हम सब कितने परेशान हैं ? “
साहिल,” भैया, मुझे बहुत चोट लगी है। मैं ऊपर नहीं आ सकता। आप सब लोग ही नीचे कुएं में आ जाइये वरना मैं ऐसी कुएं के अंदर मर जाऊंगा। “
अपने भाई को दर्द से कराहता देख आदित्य तुरंत ही कुएं के अंदर जाने को हुआ ही था की प्रेमा बोली।
प्रेमा,” आदित्य रुको, साहिल को चोट लगी है। तुम अकेले उसे कुएं से बाहर नहीं निकाल सकते हो।
मैं भी तुम्हारे साथ कुएं के अंदर जाउंगी और जीवा तुम जाकर रस्सी ले आओ फिर हम सब को बाहर निकाल देना। “
प्रेमा की बात सुन जीवा तुरंत ही कार से रस्सी ले आयी और उसके सहारे प्रेमा और आदित्य कुएं के अंदर चले गए। प्रेमा ने जैसे ही साहिल को देखा तो तुरंत ही उसके गले लग गयी।
प्रेमा,” ये क्या मजाक है तुम्हारा ? भला ऐसे कोई किसी को परेशान करता है क्या ? “
प्रेमा की बात सुन साहिल कुछ नहीं बोला। आदित्य को भी उसके हाव भाव कुछ बदले बदले नजर आ रहे थे जिसे देख आदित्य साहिल से बात करने उसके पास जा ही रहा था, तभी साहिल ने प्रेमा को गर्दन से पकड़ उसे कुएं की दीवार में दे मारा।
आदित्य,” साहिल, ये क्या कर रहे हो तुम ? तुम्हारा दिमाग तो ठीक है ? “
इससे पहले कि आदित्य अपनी बात पूरी कर पाता, उसने देखा कि साहिल की आंखें बड़ी और लाल हो गई हैं। मानो जैसे उनमें खून उतर आया हो। उसका शरीर खुद व खुद अकड़ने लगा था।
बिखरे और लंबे बाल, बड़े नाखून जिनमें इंसानी मांस लगा हुआ, अपना मुँह खोले प्रेमा की आँखों में देख रहा था और उसकी आत्मा को अपने अंदर समा रहा था।
ये भयानक मंजर देख आदित्य तो समझ गया कि ये साहिल नहीं बल्कि वही पागल जोकर है जिसकी तस्वीर उसने घर के अंदर देखी थी।
तभी उसने देखा कि उस पागल जोकर ने प्रेमा के जिस्म से उसकी आत्मा को अलग कर उसे एक बॉल में बदल दिया है।
प्रेमा की आत्मा की वो बॉल हवा में उड़ने लगी लेकिन जैसे ही बॉल जमीन पर गिरी, बाकी गिरी बॉलों के बीच खो गई। आदित्य तुरंत बॉलों का राज़ समझ गया।
आदित्य,” मतलब इस कुएं में पड़ी हर एक बॉल एक आत्मा है, प्रेमा की तरह। “
प्रेमा की ऐसी भयानक मौत देख और उन बॉलों का राज़ जानकर आदित्य की आत्मा कहाँ पर गयी ?
वह डर के मारे सुन्न पड़ गया और तभी उसने देखा प्रेमा को मौत के घाट उतारने के बाद वो पागल जोकर आदित्य की तरफ चल दिया।
उस पागल जोकर को अपनी तरफ आता देख आदित्य तुरंत ही रस्सी। पकड़ कर चिल्लाने लगा।
आदित्य,” मुझे जल्दी यहां से बाहर निकालो। यह सेफ नहीं है। कोई है..? मुझे बाहर निकालो जीवा वरना ये मुझे मार देगा। “
जीवा ने भी आदित्य की बात मान रस्सी को कसकर पकड़ लिया और आदित्य की इस जिंदा रहने की कोशिश नाकामयाब रही।
ये भी पढ़ें :-
Joker | Horror Story | Bhutiya Kahani | Chudail Ki Kahani | Horror Stories in Hindi
क्योंकि उस पागल जोकर ने आदित्य के पैर पकड़ लिए और उसे इतना ज़ोर से जमीन पर मारा कि आदित्य के साथ जीवा भी कुएं में आ गिरी जिससे कुएं में अंधेरा हो गया और आदित्य और जीवा की चीखें कुएं में गूंजने लगी।
आदित्य,” हमें छोड़ दो। हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ? “
आदित्य और जीवा की आत्मा की बॉल कुछ देर तो हवा में रही और फिर नीचे गिर गईं। मौत के सन्नाटे ने दोनों की चीखों शांत कर दिया।
चीखने की आवाज शांत होते ही फिर से पागल जोकर का चेहरा मुस्कुराता हुआ हवा में लहराने लगा।
ये Horror Story आपको कैसी लगी नीचे Comment में हमें जरूर बताएं। ऐसी और भी डरावनी कहानियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe करें।