धोखा | Dhokha | Horror Story | Darawani Kahani | Ghost Stories | Most Horror Stories in Hindi

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

हेलो दोस्तो ! कहानी की इस नई Series में आप सभी का स्वागत है। आज की इस कहानी का नाम है – ” धोखा ” यह एक Horror Story है। अगर आपको Hindi Horror Stories, Horrible Stories या Ghost Ki Kahaniyan पढ़ने का शौक है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़ें।


रात के अंधेरे में सुनसान हाइवे से फर्राटे मारती मारकर गुजरती हुई कार के अंदर सुशांत और रिया के बीच काफी देर से अनबन चल रही है, क्योंकि इनके प्यार भरे रिश्ते में शक नाम का दीमक लग गया है।

सुशांत को पूरा विश्वास था कि रिया उसे धोखा दे रही है, पर फिर भी वो रिया को ये जता नहीं रहा था कि उसे सब पता है।

क्योंकि वो ये सच खुद उसके मुँह से सुनना चाहता था या फिर उसे रंगे हाथ पकड़ना चाहता था।

गाड़ी अभी भी तेज रफ्तार से गुजर रही थी और रिया सुशांत पर भड़क रही थी।

रिया, “आखिर तुम्हारा प्रॉब्लम क्या है? क्यों बात बात पर झगड़ने लगे हो?

मन ऊब के आए तो साफ साफ बता दो ना? मुझे तो लगता है कि तुम्हारा कहीं और…”

सुशांत, “कहीं और क्या रिया? बोला ना चुप क्यों हो गई?”

रिया, “कुछ नहीं, तुम प्लीज़ गाड़ी चलाने पर ध्यान दो।”

सुशांत और रिया की बहस ऐसे ही चलती रही तभी अचानक सामने तेज़ रफ्तार में एक ट्रक आ गया जिससे बचने के लिए सुशांत ने अपनी स्टीरिंग पूरी तरह से मोड़ दी

और दूसरी तरफ एक पत्थर से जा टकराया। पत्थर के टकराते एक जोरदार आवाज गूंजती है और दोनों के आँखों के सामने अंधेरा छा जाता है।

जब दोनों की आँख खुलती है, तो वो सामने देखते हैं कि बोनट से तेज़ हुआ निकल रहा है।

इसीलिए दोनों जैसे तैसे कार से बाहर निकल जाते हैं, पर एक दूसरे से नाराजगी अब भी थी।

फिर दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और देखते हैं कि कहीं कोई गहरी चोट तो नहीं है।

पर बिना एक दूसरे को छुए ही दूर हट जाते हैं और सुशांत कहता है, “मिल गई ना तसल्ली तुम्हें? देखो, कहाँ लाके फसा दिया तुमने हमें?”

रिया, “गाड़ी तुम चला रहे थे, मैं नहीं। एक तो ये मेरा मोबाइल चलना बंद हो गया और ऊपर से तुम हो की…।”

रिया ने इतना कहा ही था की सुशांत आगे बड़बड़ाता हुआ निकला।

सुशांत, “हाँ क्यों..? कोई परेशान जो हो रहा होगा।”

उसके पीछे पड़ते हुए रिया ने उससे कहा,

रिया, “तुम्हारे कहने का मतलब क्या है? कौन परेशान होगा? कही तुम मुझ पर…?”

सुशांत, “कुछ नहीं यार। उधर देखो, कोई घर लग रहा है। चलो चल के देखें, कोई वहाँ है या नहीं?”

सुशांत रिया की बात को काटते हुए हाइवे के नीचे दूरी पर बने घर की तरफ बढ़ने लगता है और उसके पीछे रिया भी।

घर देखने में कोई घर नहीं, बल्कि गेस्ट हॉउस की तरह लग रहा था जिसे काट से बनाया गया था। सुशांत घर में आवाज देते हुए घुस जाता है।

सुशांत, “कोई है क्या यहां? हमें रात गुजारने के लिए मदद चाहिए।”

धोखा | Dhokha | Horror Story | Darawani Kahani | Ghost Stories | Most Horror Stories in Hindi

सुशांत ने कई बार आवाज दी, पर जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने धीमे से हॉल में लगे कमरे का लॉक घुमाया ही था कि तभी रिया ने उसके कंधे पर हाथ रखा।

वो चौंक गया।

सुशांत, “अरे यार! तुम ऐसे क्यों डरा रही हो? एक तो पहले ही यहां कोई नहीं दिख रहा है। ये… ये मेरा मोबाइल तुम्हारे हाथ में क्या कर रहा है?”

रिया, “छी सुशांत छी… तुम अब भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करते हो, वो भी मेरे बारे में कि मैं तुम्हें चीट कर रही हूँ?

छी सुशांत छी… तुम्हें पता भी है चीट करना किसे कहते हैं? उसे ही जो तुम कर रहे हो अपनी पत्नी की पीठ पीछे एक्स से घंटो बात करके। पकड़ो अपना मोबाइल और मेरे पीछे मत आना।”

इतना कहते ही रिया की आँखों में आंसू आ जाते हैं और उसकी बेबस निगाहें बस सुशांत को ही देखने लगती हैं।

इससे पहले के सुशांत उसे कुछ कह पाता, रिया रोते हुए कमरे में चली जाती है।

जैसे ही वो कमरे में जाती है, दरवाजा अपने आप बंद और कमरे में अंधेरा छा जाता है।

और ना जाने रिया के सामने कौन आता हैं? जिसे देखकर उसकी आँखें फटी रह जाती है और वो कहती है, “कौन हो तुम?”

दूसरी तरफ तभी नीचे वहीं सुशांत के कान में किसी के गुनगुनाने की आवाज आती है जो उसी कमरे से आती है जिसका लॉक थोड़ी देर पहले खोलने वाला था।

सुशांत दोबारा से उस लॉक को खोल नहीं जा रहा था कि दरवाजा अपने आप ही खुल जाता है, जहाँ हर तरफ कमरे में मध्यम लाल रौशनी फैली होती है।

और कैमरे में व्हीलचेयर पर बैठी एक लड़की खिड़की की तरफ देख रही होती है। सुशांत के कमरे में आते ही उसने कहा।

लड़की, “मैंने सुना है कि तुम अपनी बीवी की बुराई…।”

सुशांत, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि वो समझ रही है।”

सुशांत ने इतना कहा ही था कि उसने अपने व्हीलचेयर को पीछे घुमाया और उसकी तरफ बढ़ने लगी।

उसको देखते ही सुशांत उसमें खो गया क्योंकि वो लड़की थी तो व्हीलचेयर पर… पर उसकी खूबसूरती किसी आसमान की अप्सरा जैसी थी।

मस्त गोरा रंग, उस पर से उसका वो काला नाइट गाउन, जिसमें वो कमाल की लग रही थी। लड़की ने सुशांत से कहा।

लड़की, “क्यों दे रहे हो अपनी पत्नी को धोखा?”

लड़की के मुंह से ऐसी बात सुन सुशांत को थोड़ा अजीब लगता है और इसी के साथ उसके जहन में उसके हुस्न का नशा भी उतर जाता है।

सुशांत, “देखिए, ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी जिंदगी मत पडिए, ठीक है ना? हम बस यहाँ मदद मांगने आए थे

और अगर आपको वहाँ रुकना पसंद नहीं है तो यहाँ से चले जाएंगे हम।”

इतना कहते ही सुशांत जैसे ही दरवाजे की तरफ मुड़ा, दरवाजा एक झटके में बंद हो गया। उसे समझ नहीं आया कि ये हुआ कैसे?

फिर जैसे ही वो लड़की को देखने पीछे मुड़ा तो उसने पाया कि कमरे में कोई था ही नहीं।

धोखा | Dhokha | Horror Story | Darawani Kahani | Ghost Stories | Most Horror Stories in Hindi

एक ही झटके में सुशांत के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये सोच के कि आखिर वो लड़की गई कहां?

देखते ही देखते कमरे की लाइट भी कंपकपाने लगती है और सुशांत को सब घूमता हुआ नजर आने लगता है।

वह बहुत कोशिश करता है कि किसी भी तरह कमरे का दरवाजा खुल जाए, पर वो लॉक हो चुका था, जो खुलने का नाम ही नहीं ले रहा था।

ऊपर से अब उसे उसी औरत की कभी हंसने की, तो कभी रोने की आवाज सुनाई देने लगी। डर के मारे सुशांत की हालत काफी खराब रहने लगी।

वो कमरे से बाहर जाने का रास्ता ढूंढने लगा। तभी उसे एक तेज चीख की आवाज सुनाई दी, जो किसी और की नहीं बल्कि रिया की थी।

रिया को मुसीबत में देख सुशांत ने तय कर लिया कि वो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालेगा,

जिसके लिए वो पहले एक दो कदम पीछे पड़ता है और फिर तेजी से आगे की तरफ दरवाजे को टक्कर मारने के लिए बढ़ता है।

और इससे पहले कि वो टकराता, दरवाजा अपने आप ही खुल गया, जिस वजह से सुशांत सीधे हॉल में जा गिरा।

उसे काफी चोट भी लगती है, पर वो किसी तरह हिम्मत करते हुए सीढ़ियों की तरफ बढ़ता है ताकि रिया के पास पहुँच पाए।

और इससे पहले की वो रिया के पास जाता, रिया खुद ही कब भागते हुए सीढ़ियों से आयी और सुशांत से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों की आँखों के सामने एक बार फिर से अंधेरा छा गया और जब आंख खुली तो सामने कई लाशें पड़ी थीं।

रिया, “ये सब क्या हो रहा है, सुशांत?”

सुशांत, “मुझे भी नहीं पता। ये बताओ कि तुम चिल्लाई क्यों?”

सुशांत के सवाल के बाद उसने बताया कि ऊपर एक आदमी है जो ट्रक ड्राइवर है और उसके बाहर जाते ही उसकी पत्नी किसी और को बुला लेती थी

और उसके पीठ पीछे उसे धोखा देती थी। और जब उसे बात पता चली, तो उसकी पत्नी ने उसकी ट्रक के ब्रेक फेल करके उसे मरने के लिए जाने दिया।

वो अक्सीडेंट में मारा गया और अगले ही पल वो शांत इंसान जख्म खाया हुआ दरिंदा बन गया और रिया को मारने के लिए उसके पीछे पड़ गया।

क्योंकि उसे अब हर औरत धोकेबाजी लगती है। अपनी सारी बातें बताकर रिया ने सुशांत के हाथों को पकड़कर कहा।

रिया, “सुशांत, मैं तुम्हें कभी धोखा नहीं दे सकती। जरूर तुम्हें कोई गलतफहमी हुई होगी।”

सुशांत, “अभी ये बातें करने का वक्त नहीं है। अब मुझे लगता है कि मैं कुछ ज्यादा ही सोच रहा हूँ। चलो अभी यहाँ से निकलते हैं पहले।”

सुशांत ने इतना कहा ही था कि उस घर का दरवाजा बंद हो गया, जहाँ से वह अंदर आए थे।

और सीढ़ियों से किसी के नीचे आने की आहट सुनाई देने लगी।

धोखा | Dhokha | Horror Story | Darawani Kahani | Ghost Stories | Most Horror Stories in Hindi

आवाज, “धोखा… क्यों देते हैं लोग धोखा? और धोखा देकर मुकर क्यों जाते हैं? धोखा देने वाले को कभी नहीं छोड़ते सुशांत, खत्म कर देते हैं।

ठीक वैसे ही, जैसे मैंने अपनी बीवी को खत्म किया। पहले उसे पकड़ा, फिर बांधा, फिर उसके दोनों हाथ पैर तोड़ दिए

और छोड़ दिया तड़पने के लिए। किस्मत ने मुझे भी नहीं छोड़ा और ना ही मैंने उस धोखेबाज को।

अब तुम दोनों का भी यही हाल हो गया है क्योंकि तुम दोनों एक दूसरे की जान लेने की वजह बन गए हो।

इतना कहते वो ज़ोर ज़ोर से हंसने लगता है। दूसरी ओर से हंसते हुए उसकी पत्नी भी व्हीलचेयर पर उसके सामने आकर डरावनी हंसी हँसने लगती है।

आसपास में पड़ी लाश भी अब उठ खड़ी हो गयी और कभी डरावनी चीख तो कभी डरावनी हंसी निकालने लगते हैं। रिया डर के मारे सुशांत को जकड लेती है और कहने लगती है।

रिया, “आई लव यू सो मच सुशांत, मैंने कभी तुम्हे धोखा नहीं दिया। मुझे नहीं पता अब क्या होगा? मैं तुमसे यही कहना चाहती हूँ कि मैं बस तुमसे ही प्यार करती हूँ।”

इतना कहते ही वो सुशांत को और ज़ोर से पकड़ आँखे बंद कर लेती है। आसपास खड़े सभी की हँसी अब डरावनी चीख में बदल जाती है।

सुशांत भी डर के मारे रिया का जोर से जकड़कर चीखने लगता है। उसकी चीख धीरे धीरे बढ़ती ही चली जाती है

और धीरे धीरे बस एक उसी की चीख सुनाई देती है, बाकी सब की आवाज कहीं गायब हो जाती है।

फिर जैसे ही सुशांत अपनी आँखे खोलता है तो वहाँ कोई होता ही नहीं। दरवाजे भी खुले होते हैं और दरवाजे के उस पार सड़क से पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस गुजर रही होती है।

आवाज से ऐसा लगा कि वो यहीं कहीं आस पास रुके होंगे। सुशांत को एक उम्मीद की किरण दिखती है

और वो रिया को अपनी आँखे खोलने के लिए कहता है और उसे लेकर भागते हुए हाइवे पर पहुँच जाता है।

जहाँ उसे अपनी गाड़ी के पास ही पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस रुकी हुई दिखती है। सुशांत इंस्पेक्टर को देख कर चिल्लाता है।

सुशांत, “सर… सर ये हमारी गाड़ी है। हमारा अक्सीडेंट हो गया था और हम इधर ही पास में घर में चले गए थे। वहाँ कुछ बहुत ही गलत हैं।”

सुशांत ये सभी चीजें बोलता हुआ इंस्पेक्टर के सामने पहुँच गया और इंस्पेक्टर भी उसी ओर देख रहा था।

सुशांत, “सर, आप समझ रहे हैं? उस घर में…।”

सुशांत ने इतना कहा ही था कि इंस्पेक्टर उसे इग्नोर करते हुए वहाँ से ये कहते हुए पीछे चला गया।

इंस्पेक्टर, “अबे! पता नहीं यहाँ हमेशा ऐसा क्यों लगता हैं कि कोई मुझे कुछ कह रहा है? मुझे लगता है कि यहाँ बोर्ड लगवाना पड़ेगा

कि रात को कपल यहाँ से ना गुज़रें। हर बार एक ही तरीके से मारे जाते हैं सब यहाँ। चल अब लाश को गाड़ी से निकलवा ले और अब निकले यहाँ से।”

इतना कहकर इंस्पेक्टर सुशांत की कार का चक्कर काटने लगता हैं। और उसके पीछे सुशांत और रिया भी और जो दृश्य उनके सामने होते हैं,

धोखा | Dhokha | Horror Story | Darawani Kahani | Ghost Stories | Most Horror Stories in Hindi

उसे देख उनके भी होश उड़ जाते हैं, क्योंकि कार के अंदर किसी और की नहीं, बल्कि उनकी ही लाश निकलती है।

क्योंकि वो दोनों एक दूसरे पर शक करते हुए उसी वक्त अक्सीडेंट में मारे गए थे।

कहते हैं, जिस रात को उस ट्रक ड्राइवर की ब्रेक फैल होने से मौत हुई थी, उस रात उस रात भी एक कपल कार के अंदर लड़ते हुए अचानक से इसी ट्रक से टकराने से मारे गए थे।

तब से लेकर आज तक जो भी कपल उस हाइवे से गुजरते हैं, उनका अक्सीडेंट हो जाता है।

फिर सुशांत और रिया के साथ भी यही हुआ। पर क्या अगर वो लड़ झगड़ नहीं रहे होते, तो इस अक्सीडेंट से बचते?

ये सवाल अब उन दोनों की आत्मा भी एक दूसरे को देखकर सोच रही है कि क्या अंदर उस ट्रक ड्राइवर की आत्मा ने सच कहा था कि हम दोनों का शक ही हम दोनों की जान जाने का कारण बन गया।


दोस्तो ये Horror Story आपको कैसी लगी, नीचे Comment में हमें जरूर बताइएगा। कहानी को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!


Leave a Comment

ईमानदार हलवाई – दिलचस्प हिंदी कहानी। रहस्यमय चित्रकार की दिलचस्प हिंदी कहानी ससुराल में बासी खाना बनाने वाली बहू भैंस चोर – Hindi Kahani